
लुधियानाः पंजाब पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते यूपी की तर्ज पर पंजाब में नशे से बनाई गई तस्करों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज तलवंडी गांव में पुलिस ने बुलडोजर चलाया। बता दें कि यह वहीं गांव है जो नशे के नाम से काफी मशहूर है। गांव वासियों द्वारा कई बार नशे को लेकर मुद्दा उठाया जा चुका है। वहीं आज पुलिस ने इस गांव में नशा तस्कर के घर पर कार्रवाई की है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि बताया कि रेलवे की ओर से एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें 32 लोगों की एक लिस्ट जारी की गई थी। जारी पत्र में पुलिस से रेलवे विभाग ने मदद मांगी थी और कहा था कि कुछ लोगों ने सरकारी प्रॉपर्टी पर कब्जा करके घर बनाए है। जिसके चलते आज रेलवे विभाग के आदित्य की अगुवाई में उक्त घरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया जा रहा है।
तेजा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के मामले भी दर्ज है। जिसके चलते आज रानी नामक और छिंदर पाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनों में से किसी के 3 और किसी के 2 मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक वह उन घरों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया जाएगा। लेकिन पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। अभी तक दोनों मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।