लुधियानाः खन्ना के ललहेड़ी रोड पर गुरु नानक होलसेल इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी को दुकान में घुसकर रिवाल्वर दिखा जान से मारने की धमकी दी गई। दुकान मालिक का आरोप है कि 4 लोग दुकान में घुसे और कारोबारी को गालियां देते हुए धमकियां देने लगे और उन्होंने मारपीट का प्रयास भी किया। इसी बीच कारोबारी का भाई शोरूम पर आया तो बाद में बदमाश मौके से खिसक गए। राम नगर खन्ना के रहने वाले गुरिंदर सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है।
गुरिंदर सिंह के अनुसार 12 नवंबर 2024 को खन्ना के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने उनकी दुकान से 10-12 हजार का सामान खरीदा था। आरोप है कि सामान खरीदते समय भी इस व्यक्ति ने बहसबाजी की थी। इसके बाद फोन पर धमकियां देते हुए सामान बदलने की बात कही थी। उन्होंने यह सामान भी बदल दिया था। लेकिन दोपहर को वह दुकान पर अकेला बैठा था तो इसी बीच यह व्यक्ति अपने साथ तीन अन्य बदमाश लेकर आया। इन्होंने आते ही गालियां देनी शुरू कर दीं। इस व्यक्ति ने अपनी कमीज को ऊपर उठाकर डब में रिवाल्वर दिखाते हुए कहा कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उसे गोली मार दी जाएगी।
जब उसने विरोध किया तो यह हाथापाई पर उतर आया। उसे थप्पड़ मारने का प्रयास किया गया। इसी बीच उसका भाई शो रूम पर आ गया तो जाते समय ये लोग फिर दो तीन दिनों में दोबारा आकर गोली मारने की धमकी देकर गए। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। यह वीडियो भी पुलिस को दी गई है। कारोबारी ने इन बदमाशों से खुद को खतरा बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की। उधर, डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।