
लुधियानाः थाना मोती नगर के अधीन आते ट्रांसपोर्ट नगर में नौजवान का शव बरामद हुआ है। इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इलाका निवासियों सूचना पीसीआर पुलिस को दे दी गई है। लोगों का कहना है कि शव के चेहरे की हालत काफी खराब है, जिसके चलते चेहरा पहचाना नहीं जा रहा। मृतक की उम्र 25 से 30 साल के पास लग रही है।
Punjab News: इलाके में शव मिलने से लोगों में दहशत
news info : https://t.co/bx1fWEPX8U#PunjabNews #CrimeNews #BreakingNews pic.twitter.com/7cY1VM149P— Encounter India (@Encounter_India) March 10, 2025
वहीं जांच अधिकारी ने कहा कि उन्हें कंट्रोल रूम से शव की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया। मृतक से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। वहीं नौजवान के चेहरे पर निशान को लेकर पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा। हालांकि लोगों द्वारा नौजवान की हत्या की आंशका जताई जा रही है।