लुधियानाः जिले के राहों रोड के पास भीषण हादसा होने की घटना सामने आई है। जहां ओवर स्पीड आर्टिका गाड़ी से पोल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि घटना में गाड़ी के एयरबैग खुल गए और पोल गाड़ी पर गिर गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे के दौरान जोरदार धमाके से लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए। जिसके बाद इलाका निवासियों ने देखा कि कार की बिजली के पोल से टक्कर हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए रणजीत ने बताया कि देर रात जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद उन्होंने देखा कि कार पर पोल गिरा हुआ था। इस दौरान कार में से व्यक्ति निकल मौके से चला गया। इस घटना के बाद इलाके में बिजली चली गई। घटना की सूचना मिलने पर बिजली कर्मी मौके पर आए मामले की जांच में जुट गए, लेकिन अंधेरा होने के चलते बिजली कर्मी भी कुछ देर बाद मौके से चले गए।
वहीं जेई मक्खन सिंह ने कहा कि देर रात गाड़ी बिजली के पोल से टकराने की घटना की सूचना मिली थी। आज सुबह मामले की सूचना मिलने पर मामले का जायजा लेने आए है। उन्होने कहा कि पीछे से सप्लाई को बंद कर दिया है ताकि कोई हादसा ना हो सके। वहीं बिजली के पोल को उठवाने के लिए जेसीबी बुलाई गई है और बिजली की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है।