लुधियानाः टिब्बा रोड स्थित शिव शंकर कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर जवीनलीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की 2 दिन पहले ही शादी हुई थी। मृतिका युवती की पहचान 18 वर्षीय आरती के रूप में हुई है। वहीं घटना के बारे में ससुराल पक्ष को पता चला तो वह मृतिका के कमरे में दाखिल हुए, और युवती के गले में चुनरी पड़ी और उसे पंखे के लटकते देख हैरान रह गए।
View this post on Instagram
जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस और रिश्तेदारों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई सुखविंदर सिंह ने कहा कि 2 दिन पहले ही धर्मपुरा की रहने वाली आरती की शादी टिब्बा रोड शिव शंकर कॉलोनी में रहने वाले कृष वर्मा के साथ हुई थी। जांच अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि शादी के बाद रविवार को अपने मायके घर में पति के साथ फेरा डालने गई थी।
जहां से बीते दिन सोमवार को ही लौटी। इस दौरान सोमवार दोपहर वह घर पर पहली मंजिल पर बने कमरे में कपड़े बदलने गई। जहां से काफी समय तक वह वापस नहीं लौटी। जिसके बाद ससुराल पक्ष में आये एक रिश्तेदार उसे बुलाने कमरे में गए तो उसने देखा कि युवती ने पंखे के साथ चुनरी बांधकर फंदा लगाया हुआ था। पुलिस का कहना है कि युवती के पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे उसके मौत के कारण स्पष्ट हो सके। जांच अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।