लुधियानाः पंजाब में आए दिन ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बनाने के मामले सामने आ रहे है। हालांकि ठगी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सीएम भगवंत मान द्वारा सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए जा चुके है, लेकिन उसके बावजूद ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं ताजा मामला लुधिया से सामने आया है, जहां विदेश भेजने के नाम पर पैसे ठगने वाली OECC Immigration कंपनी के मालिक बीरी चावला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इमिग्रेशन कंपनी के मालिक पर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पैसे ठगने के आरोप लगे हैं। गिरफ्तारी की पुष्टि डिवीजन नंबर 5 के थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश पहले ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन पुलिस से बचने के लिए इमीग्रेशन मालिक लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, इमीग्रेशन मालिक के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हैं और उसपर और भी मामले दर्ज होने की आशंका है। कुछ महीने पहले भी ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने बीरी चावला के हरियाणा वाले ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। मिली जानकारी के अनुसार बीरी की गिरफ्तारी की खबर के बाद से कई और भी पीड़ित लोग अपनी शिकायतें थाने में दर्ज करावा रहे हैं।