लुधियानाः जिले के ढंडारी ग्यासपुरा नजदीक मित्तल कांटे के पास किराए के कमरे में रहती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की 4 महीने पहले शादी हुई है। मृतिका की पहचान 19 वर्षीय सपना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात वह पड़ोस में बर्थ डे पार्टी से वापस घर लौटी थी। अचानक से उसके पति को आस-पास के लोगों ने फोन कर बताया कि उसकी पत्नी का कमरे में हुक के साथ शव फंदे से लटका हुआ है।
मामले की जानकारी देते हुए पति संजीव ने कहा कि वह ढंडारी ग्यासपुरा नजदीक मित्तल कांटे के पास किराए के कमरे में रहता है। देर शाम पड़ोस में एक बच्चा के जन्म दिन था और सपना वहां गई हुई थी। उसे मैंने बर्थडे पार्टी से बुलाकर खाना बनाकर देने को कहा, क्यों मैंने काम पर जाना था। टिफन लेकर जैसे ही फैक्ट्री पहुंचा तो कमरे से पड़ोसी का फोन आया और उसने कहा कि सपना की मौत हो गई। जिसके बाद मैं तुरंत वापिस आया और देखा कि सपना का शव एक हुक के साथ फंदा लगाकर लटका हुआ था।
कमरे का दरवाजा तोड़ कर उसका शव हुक से नीचे उतारा। संजीव ने कहा कि उसने कई लोगों से कहा कि पुलिस को सूचित करो और एम्बुलेंस को बुला दो लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। वह किसी तरह खुद ही पत्नी को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। सपना की बहन को घटना की जानकारी दे दी है। परिवार के आने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। सपना ने किन कारणों से आत्महत्या की यह अभी पता नहीं है। केस संदिग्ध होने के कारण पुलिस मामले की जांच भी करेगी।