
लुधियानाः जिले की जगराओं तहसील में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव हुआ है। नायब तहसीलदार सुरिंदर पब्बी का मानसा तबादला होने के बाद तहसील में कोई तहसीलदार नहीं बचा। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने कानूनगो को नायब तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। कानूनगो परमजीत सिंह, जो पहले गांव मागत में तैनात थे, को अब जगराओं तहसील में स्थानांतरित कर दिया गया है।
उन्होंने शुक्रवार को पदभार संभाला और तुरंत रजिस्ट्री कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कई रजिस्ट्री भी कर दी। यह व्यवस्था सरकार के नए आदेश आने तक जारी रहेगी। यह कदम सरकार और तहसीलदारों के बीच चल रहे विवाद के समाधान के बाद किए गए बड़े पैमाने पर तबादले का हिस्सा है। इस दौरान जगराओं तहसील में सभी रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य कानूनगो परमजीत सिंह द्वारा किए जाएंगे।