लुधियानाः फिरोजपुर रोड गांव पंडोरी नजदीक मैरिज पैलेस ग्रेड विला से शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया। जब शादी में बाराती बनकर आया नाबालिग शगुन वाला पर्स लेकर भाग गया। जिसके बाद हंगामा होता देख वेटर सहित कई लोग नाबालिग को पकड़ने के लिए नाबालिग के पीछे भागे और उसे खेतों से काबू किया। दरअसल, नाबालिग कोट-पेंट पहनकर बाराती बनकर शादी समारोह में पहुंचा था, जहां पर्स लेकर मौके से भाग गया।
नाबालिग को काबू करने के बाद लोगों ने वीडियो भी बनाई और नाबालिग के हाथ बांध कर उससे पूछताछ की। मिली जानकारी मुताबिक फिरोजपुर रोड गांव पंडोरी नजदीक मैरिज पैलेस ग्रेड विला से वीडियो सामने आई है। वीडियो में कुछ लोगों ने एक नाबालिग के हाथ बांध कर उसे पकड़ा हुआ है। वीडियो में जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि ग्रेड विला में 8 जनवरी को शादी समारोह दौरान एक नाबालिग को पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग को तो काबू कर लिया है लेकिन इसके साथ के 2 से 3 लोग ओर शामिल थे जो कि फरार चल रहे है। शादी के दौरान नाबालिग लड़की के पिता के हाथ से ने शगुन वाला पर्स छीन कर भाग लिया। इस नाबालिग स्नैचर को ग्रेड विला के स्टाफ और अन्य वेटरों ने खेतों में घेर कर काबू कर लिया। किशोर अपना नाम सरबजीत बता रहा है लेकिन इसका यह नाम नहीं है। यदि कोई भी इस किशोर स्नैचर के बारे जानकारी रखता हो तो जरूर बताए। लड़की के पिता ने कहा कि 1 मिनट में स्नैचर ने इनके हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गया। पुलिस प्रशासन और मैरिज पैलेस वालों से अनुरोध है कि शादी समारोह में सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए।