
लुधियानाः जिले की कोछड़ मार्केट रोड पर किराए के मकान पर रहने वाले व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजमिस्त्री था और उसने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 30 वर्षीय कन्हैया के रूप में हुई है। घटना के दौरान मृतक की पत्नी मुस्कान पार्लर में काम करने गई हुई थी। घटना का पता उस समय चला जब कन्हैया के बच्चे मंदिर से माथा टेक घर वापस लौटे।
Punjab News: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत
news info : https://t.co/3j1PVY1tEJ #PunjabNews #BreakingNews #ViralVideo #CrimeNews pic.twitter.com/NFa8LaqdpQ— Encounter India (@Encounter_India) March 7, 2025
इस दौरान बच्चों ने काफी समय तक दरवाजा खटखटाया। काफी समय तक दरवाजा ना खोलने के बाद बड़े बेटे रेहान ने खिड़की से झांककर देखा, तो उसका पिता पंखे के साथ कपड़े के सहारे झूल रहा था। जिसके बाद बच्चों ने शोर मचाकर इलाके के लोगों को एकत्रित किया। इलाके के लोगों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचा उसकी पत्नी मुस्कान को सूचित किया। अस्पताल में पहुंचे युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पति की मौत का पता चलने के बाद पत्नी व बच्चे अस्पताल में रोते बिलखते रहे। मुस्कान खान ने बताया कि उनकी करीब 10 साल पहले लव मैरिज हुई थी।
मृतक कन्हैया हिन्दू परिवार से था और वह मुस्लिम समुदाय से है। पीड़िता ने बताया उनके 2 बेटे है। उसका पति कन्हैया टाइल लगाने का काम करता था और वह ब्यूटी पार्लर का काम करती थी और देर रात वह काम पर मौजूद थी। तभी उसके बड़े बेटे रेहान ने उसे फोन कर बताया कि पिता ने पंखे के साथ फंदा लगाया हुआ था जिसके बाद वह सब सिविल अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा मामले की सूचना पुलिस चौकी कोचर मार्किट की पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।