लुधियानाः समराला चौक में कॉलेज बस की चपेट में आने से सुबह व्यक्ति घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं अब सूचना मिली है कि उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें कि इस मामले को पुलिस ने बस चालक को काबू कर लिया था और बस को थाने ले गई थी। हालांकि इस मामले को लेकर सुबह समराला चौक पर भारी हंगामा भी हुआ था।
इस दौरान कुछ व्यक्तियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। वहीं इस घटना को लेकर प्रवासियों और सिखों में विवाद हो गया था, जहां सिखों ने प्रवासियों को शहर से बाहर निकालने के लिए नारेबाजी की थी। मामला गरमाता देख भारी मात्रा में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया था।