लुधियानाः पंजाब भर में आज वकीलों ने हड़ताल की हुई है। दरअसल, फतेहगढ़ साहिब में अमलोह नगर कौंसिल चुनावों के दौरान एडवोकेट हसन सिंह पर हमला होने के मामले को लेकर वकीलों ने हड़ताल की है। वहीं लुधियाना में भी आज वकीलों ने मुकम्मल हड़ताल की हुई है। वकीलों का कहना है कि इस केस को 17 दिन हो गए लेकिन पुलिस ने कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया, जिसको लेकर वकीलों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंंने कहा कि एडवोकेट हसन सिंह खन्ना, समराला बार एसोसिएशन के भी सदस्य है।
उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए खन्ना, समराला में आज हड़ताल है। इस मामले को लेकर फतेहगढ़ साहिब में एसएसपी दफ्तर के बाहर आज धरना भी लगाया जाएगा। एडवोकेट हसन सिंह पर उसने हमला कर दिया। रिवाल्वर का बट एडवोकेट हसन सिंह के सिर पर मारा। तेजधार हथियारों से हमला भी किया गया, जिसके बाद एडवोकेट हसन सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी एमएलआर कटवाई गई। इंसाफ के लिए वकीलों ने हड़ताल की लेकिन फतेहगढ़ साहिब की पुलिस ने शहीदी सभा में व्यस्त होने का हवाला देते हुए इस कोई कार्रवाई नहीं की थी।
खन्ना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजप्रीत सिंह अटवाल और सीनियर एडवोकेट जगजीत सिंह औजला ने मीडिया को बताया कि नगर कौंसिल चुनावों में एडवोकेट हसन सिंह की भाभी भी उम्मीदवार थी। वोटिंग वाले दिन जब एडवोकेट हसन सिंह पोलिंग बूथ पर मौजूद थे। इसी दौरान विधायक गैरी वड़िंग का भाई मनी वड़िंग ने अपने साथियों समेत वहां आया।
वकीलों का कहना है कि इस मामले को लेकर पंजाब DGP को भी पत्र लिखा गया। एसएसपी से मुलाकात भी की गई लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। वकील भाईचारे ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि हमलावरों पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो वह फतेहगढ़ साहिब एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना देंगे। इस मामले में अदालत की भी शरण ली जाएगी। सियासी दबाव के तले पुलिस दब कर काम कर रही है।