लुधियाना। जिला पुलिस व क्राइम ब्रांच-2 लुधियाना की पुलिस ने जगजीत सिंह नामक व्यक्ति के अपहरण मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान गुलाब सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी ग्राम हैदर नगर बाना कुमकला जिला लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने एक पिस्तौल देसी, 32 बोर 2) मैगजीन 3, एक मोटरसाइकिल सिल्वर कलर का बिना नंबर बरामद किया है। CP कुलदीप सिंह चहल द्वारा अवैध हथियार रखने वाले व बदमाशों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत ये कार्रवाई अतिरिक्त ADCP अमनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में की गई है।
ADCP अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि एसआई गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में सीआईए की एक टीम धनानसू गांव के पास गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने एक मोटरसाइकिल को रोका जो लिंक रोड से मुख्य सड़क की ओर आ रही थी। गुलाब ने पुलिस पर गोली चलाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लगी। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना भेज दिया गया।
बराड़ ने बताया कि घटनास्थल से .32 बोर की पिस्तौल, दो खाली कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची। बरार ने बताया कि घटनास्थल से एक .32 बोर की पिस्तौल, दो खाली कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।