
लुधियानाः जिले में इंसानियत शर्मसार की घटना सामने आई है। दरअसल, आज हिम्मत सिंह नगर में रिलीफ नामक स्पा सेंटर में काम करती महिला का व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान व्यक्ति ने तेजधार हथियार से महिला पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल महिला को उपचार के लिए राहगीर द्वारा अस्पताल लेकर गया, लेकिन ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका है, फिलहाल मामला अभी संदिग्ध है। स्पा सेंटर के बाहर भी काफी खून बिखरा हुआ है। इलाके के लोगों ने तुरंत थाना दुगरी की पुलिस को सूचित किया। पुलिस स्पा सेंटर के सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस केस को लेकर पुलिस ने अभी चुप्पी साधी हुई है।
