मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर, लक्खा सिधाना को लेकर अभिनेता अमितोज मान ने किया ऐलान
लुधियानाः बुड्डे नाले को लेकर आज लक्खा सिधाना सहित अन्य जत्थेबदियों द्वारा नाले को बंद करने का आह्वान किया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने शहर के टी प्वाइंट बंद कर दिए। वहीं पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया है और ताजपुर रोड की ओर आगे बढ़ने लगे। वहीं इस मामले को लेकर अभिनेता व निर्देशक अमितोज मान वेरका मिल्क प्लाट पहुंचे। अमितोज मान के लुधियाना पहुंचने पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। वहीं वेरका मिल्क प्लाट के पास फिरोजपुर रोड़ नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है।
दूसरी ओर ऊपर से एलिवेड रोड खुली है। वहीं पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल खुद मौके पर पहंचे है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं अभिनेता अमितोज मान ने फिरोजपुर रोड़ पर धरना लगाते हुए ऐलान किया गया कि जब तक लक्खा सिधाना को रिहा नहीं कर दिया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेंगा। वहीं मीडिया से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जहां-जहां प्रदर्शनकारी मौजूद है, वहां पर पुलिस प्रशासन ने जैमर लगा दिए हैं, ताकि मोबाइल नेटवर्क ना चल सके।
पुलिस प्रशासन की ओर से शहर की सीमाओं पर 2 हजार पुलिस जवानों को तैनात किए गए हैं। फिरोजपुर के रोमन बराड, मोगा के मोहिंदर सिंह, फरीदकोट के भी एक व्यक्ति समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि जो भी माहौल को खराब करेंगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब तक 15 से 20 लोगों को डिटेन किया गया है। उन्होंने कहा कि बुड्डा नाले का मामला प्रदूषण बोर्ड का है और उसे वहीं देखेंगे, लेकिन कानून तोड़ने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।