लुधियानाः जिला प्रशासन द्वारा हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसी के चलते लुधियाना हलवारा एयरपोर्ट के डिप्टी कमिश्नर ने हलवारा एयरपोर्ट पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसी के साथ चल रहे काम का जायजा लिया।
मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने कहा कि एयरपोर्ट का अधिकतर काम पूरा हो चुका है। उन्होंने एयर इंडिया के प्रबंधक के साथ भी इस मामले को लेकर बात की गई। उनका यही कहना है कि टेस्टिंग चल रही है, जल्द ही एयरपोर्ट को चालू कर दिया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों से जल्द लोगों को हलवारा और फ्लैट की सुविधा मिलेगी।