
लुधियानाः जिले के संत नगर में स्थित Guys & Dolls Primary School विवादों में घिर गया है। जहां स्कूल में छोटे बच्चों में झड़प हो गई। इस दौरान छोटे बच्चों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। वहीं अभिवावकों ने टीचर पर गंभीर आरोप लगाए है। अभिवावकों का कहना है कि घटना को लेकर टीचर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें उनका कोई कसूर नहीं है। वहीं दूसरी ओर टीचर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में बाथरूम के पास झगड़ा हुआ है, जहां एक बच्चे ने दूसरे बच्चों को नाखून मारे है।
जिसके बाद बच्चे के अभिवावक ने आकर स्टाफ के साथ गलत व्यवहार करते हुए धमकियां दी है। इस मामले को लेकर टीचर ने कहा कि वह बच्चे के पेरेंट्स द्वारा दी गई टीचर को धमकी के मामले में पुलिस को शिकायत दे दी है और मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर पेरेंट्स कुछ अन्य लोगों को लेकर दोबारा स्कूल में आ गए, जिसके बाद स्कूल के स्टाफ द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, दोनों पक्षों को बुलाकर मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।