रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पसरा सन्नाटा, ये बाजार खुला
लुधियानाः पंजाब में किसानों ने बंद की कॉल दी हुई है। जिसके चलते आज सुबह ही किसानों द्वारा शांतिमय ढंग से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया गया है। किसानों ने लाडोवाल टोल प्लाजा बंद कर दिया है और हाईवे पर धरना लगाकर बैठ गए है। वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सन्नाटा पसर गया। दअरसल, भारी मात्रा में ट्रेनें रद्द हो कर दी गई है, दूसरी और बस चालकों ने भी किसानों को बंद की कॉल का समर्थन दिया है, जिसके चलते आज दोपहर 2 बजे तक बसें बंद रहेंगी।
वहीं लुधियाना के चौड़ा बाजार की बात करें तो सबसे मशहूर चौड़ा बाजार अभी तक खुला हुआ है। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि रोजाना की तरह बाजार सजा हुआ है। हालांकि बाजार में आवाजाई कम है। वहीं पटियाला के राजपुरा में मेन टाली वाला चौक को किसान संगठनों, व्यापार मंडल व शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के नेताओं ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। नेताओं ने कहा कि केवल एंबुलेंस को ही गुजरने की अनुमति दी जा रही है।
फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू ने बताया कि किसानों ने बंद की सूचना रेलवे को दी है जिसके बाद वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस सहित 108 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। किसानों के बंद के एलान को एसजीपीसी समेत कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंंदर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की जायज मांगें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार करनी चाहिए। एसजीपीसी कार्यालय व उसके संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे।
पठानकोट की बात करें तो मुख्य बाजार बंद हैं। हालांकि यहां पर पहले यह बाजार सुबह 10 बजे खुल जाते थे, लेकिन पंजाब बंद के चलते अभी तक लगभग सभी बाजार बंद हैं। उधर, किसानों ने लदपालवां टोल प्लाजा, कथलौर पुल और माधोपुर में भी धरना लगाया हुआ है। जिसके चलते बस सेवा पूरी तरह से ठप है। यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।