लुधियानाः 32 सेक्टर में ही रहते तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी सहित 3 कारों को टक्कर मार दी। इस घटना में कार करीब 15 फूट दूर जाकर गिरी। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कार मेें कोई सवार नहीं था और ना ही घटना के दौरान कोई बाहर कार के पास मौजूद था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इलाका निवासियों का कहना है कि स्कार्पियो चालक नशे में धुत था और उसने 3 कारों को क्षतिग्रस्त किया है। लोगों ने कहा कि नशे में धुत चालक को पकड़ने के लिए जब पुलिस को सूचित किया तो चालक अपने घर की दीवार फांद कर भाग गया। जानकारी देते हुए इलाका निवासी महिन्द्र ग्रोवर ने कहा कि गली में 3 से 4 दोस्त बैठे थे। सभी अपने घर वापस चले गए।
करीब 10 मिनट बाद शोर मचा कि किसी ने मोहल्ले में कुछ गाड़ियों को टक्कर मारी है। इलाके में लगे जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि गली में रहते एक व्यक्ति ने स्कॉर्पियो कार से कई कारों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त किया है। कार टक्कर इतनी भयावक तरह से मारी गई कि करीब 15 से 20 दूर रेत के ढेर पर गाड़ी चढ़ गई। लोगों ने कहा कि स्कॉर्पियों चालक शराब के नशे में धुत था और गाड़ी में उसका पत्नी और बच्चा बैठा था। बताया जा रहा हैकि घटना के बाद उक्त व्यक्ति ने घर जाकर पत्नी से भी विवाद किया।
मौके पर पहुची पीसीआर ने थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को सूचित किया। लोगों ने आरोप लगाए है कि पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन खानापूर्ति की कार्रवाई करके चले गए। एक्सीडेंट करने वाला व्यक्ति पुलिस के सामने ही भाग गया। यदि समय रहते उसे दबोच कर पुलिस उसका मैडिकल करवा लेते तो उसके शराब पीने का भी टेस्ट में पता चल जाना था। प्रशासन से मांग है कि गली में बच्चें भी खेलते है। यदि उस समय कोई बच्चा घर के बाहर होता तो उसकी जान तक जा सकती थी। लोगों ने पुलिस प्रशासन से चालक के खिलाफ बनती कार्रवाई करने की अपील की है।