लुधियाना। शहर से स्कैन कोड लगाने की आड़ में नशा तस्करी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कैन कोड लगाने की आड़ में नशा तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिससे हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की गई है।
मामले बारे जानकारी देते हुए CIA-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर कट के नजदीक जी.टी रोड पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी एएसआई राज कुमार को सूचना मिली कि आरोपी रिंकू निवासी गली नंबर 19 मोहल्ला साहिबजादा फतेह सिंह नगर हैरोइन बेचने का काम करता है। इस समय वह हैरोइन की सप्लाई देने जालंधरिए शो रिपेयर की दीवार के पास ट्रांसपोर्ट नगर में बाइक सहित खड़ा है। आरोपी रिंकू ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
पुलिस ने मौके पर दबिश देकर बदमाश को दबोच लिया। जिसके बाद आरोपी से 130 ग्राम हैरोइन, 1 इलैक्टानिक, बाइक और 17 हजार ड्रग मनी बरामद हुई है। आरोपी पेशे से पेटीएम लगाने का काम करता है। उक्त व्यक्ति के कई नशा तस्करों से तार जुड़े है। जो 6 महीने पहले ही वह जमानत पर आया है।