
लुधियानाः जिले के कोट मंडल इलाके में पग कुत्ते चोरी होने के मामले में 2 पक्षों में झड़प होने की घटना सामने आई है। दरअसल, पग कुत्ते चोरी होने की वीडियो वायरल करने की रंजिश में कुछ लोगों ने इलाके में तेजधार हथियारों से इलाका निवासियों पर धावा बोल दिया। हमले में 2 लोग घायल हुए है। मारपीट की वीडियो भी सामने आई है। वहीं घटना की सूचना थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को दे दी है। घायलों की पहचान राजबीर सिंह और कुलबीर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए राजबीर ने कहा कि वह कोट मंडल गली नंबर 8 में रहते है।
राजबीर ने कहा कि वह गली में खड़े थे। इलाके के एक युवक ने किसी घर से पग कुत्ता चुरा लिया। कुत्ता चोरी करते समय की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद इलाके में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया था। उस युवक के पिता उनके पास आए। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को बेवजह इस केस में फंसाया गया। राजबीर ने कहा कि उसने उनसे कहा कि इलाके के सभी लोग थाना में जाकर पुलिस को बयान देंगे कि जिस युवक को पकड़ा है वह बेकसूर है।
अभी बातचीत चल रही थी कि पुलिस हिरासत में जो युवक पकड़ा है उसका छोटा भाई वहां आ गया। उसने उनसे कहा कि उसके भाई को उन लोगों ने जबरदस्ती फंसवाया है। उन्हीं ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की है। इसी बात को लेकर उसके साथ बहसबाजी हुई तो उक्त युवक ने तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। युवक ने बाजू तोड़ दी और घर पर भी धारदार हथियारों से हमला किया। इस मामले में आज पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुलाया है। मामले की जांच के बाद तुरंत एक्शन लिया जाएगा।