लुधियाना। जिले के कैलाश चौक पर दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर 3 लोगों कातिलाना हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमलावारों ने दातर और छुरी से हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लाया गया। जहां, गंभीर हालात को देखते हुए सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।
ये घटना पुरानी रंजिश के कारण बताई जा रही है। मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि पुलिस को इस मामले बारे पहले भी शिकायत की थी। वहीं, पुलिस पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने बताया कि पुलिस अभी तक मामले बारे कोई कार्रवाई नहीं की है।
एक्टिवा पर सवार व्यक्तियोें ने किया हमला
कैलाश नगर चौक पर एक व्यक्ति पर तीन लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के वक्त आह नाम का शख्स अपनी एक्टिवा पर बैठा था और अपने भाई का इंतजार कर रहा था तभी एक्टिवा पर सवार तीन लोगों ने उस पर चाकू और गंडासिया से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बारे घायल व्यक्ति के भाई ने बताया कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण आज फिर से उसके भाई पर जानलेवा हमला किया गया है।