लुधियानाः कंगनवाल रोड पर क्रेन चालक ने फैक्ट्री पर जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद क्रेन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रशांत के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि घटना के दौरान लोगों ने क्रेन चालक को आवाजें भी लगाई लेकिन क्रेन चालक रुककर घायल की मदद करने की बजाए मौके से फरार हो गया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रशांत को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 दिन बाद प्रशांत की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए प्रशांत के भाई गुरुजना ने बताया कि प्रशांत पिछले 14 साल से कंगनवाल रोड पर रह रहा है और लुधियाना में काम करता है। 1 दिसंबर को वह किसी फैक्टरी से काम के लिए कमरे पर जा रहा था लेकिन रास्ते में किसी का फोन आ गया कि इलाके में कोई हादसा हुआ है इसलिए रास्ता बंद है। जिसके बाद प्रशांत अपने दोस्तों के साथ वापस फैक्ट्री के लिए निकल गया।
इस दौरान रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार क्रेन चालक ने उसे टक्कर मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद क्रेन चालक मौके पर फरार हो गया। 4 दिन उपचार चलने के बाद आज प्रशांत की मौत हो गई। अब प्रशांत के शव को परिजन उड़ीसा लेकर चले गए। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस चौकी कंगनवाल मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।