लुधियानाः पंजाब में 21 दिसंबर को 5 नगर निगम व 44 नगर काउंसिल चुनाव होने जा रहे है। इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां कस ली है। वहीं आज आप पार्टी भी चुनावों को लेकर स्ट्रेटजी बनाएगी। दरअसल, चुनाव को लेकर सीएम भगवंत मान की अगुवाई में आप पार्टी की पहली अहम मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग में पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी संदीप पाठक और स्टेट प्रेसिडेंट अमन अरोड़ा भी मौजूद रहेंगे।
वहीं, सभी जिलों की स्क्रीनिंग कमेटियों के मेंबर भी मीटिंग के लिए बुलाए गए हैं। पार्टी की कोशिश अच्छे उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारकर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी जीत हासिल करने की है। ताकि दिल्ली चुनाव से पहले पार्टी को बूस्टर मिले। इन चुनावों को लेकर सारी पार्टियां जोरदार तरीके से जुटी हुई है। भाजपा द्वारा चुनाव के लिए प्रभारी व अन्य कमेटियां पहले ही गठित की जा चुकी हैं।
इनमें पूर्व विधायकों, मंत्रियों, और सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह कांग्रेस ने पांच नगर निगमों व स्टेट लेवल पर स्क्रीनिंग कमेटियां बनाई हैं। इसके अलावा नगर काउंसिल के लिए प्रभारी व तीन मेंबर वाहली कमेटियां बनाई है। जबकि शिरोमणि अकाली दल ने नगर निगमों के लिए ऑब्जर्वर तैनात किए है। इसमें दिग्गज नेताओं को कमान सौंपी गई है। पार्टी ने लुधियाना में उम्मीदवार तक घोषित कर दिए है।