
लुधियानाः चौड़ा बाजार के पास स्थित निजी स्कूल के बच्चों में झड़प होने की घटना सामने आई है। दरअसल, छुट्टी के बाद स्कूल के बच्चों में झड़प होने की घटना सामने आई है। घटना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार 2 युवक आते है और स्कूल की वर्दी पहने स्टूडेंट्स को रोक लेते है। जिसके बाद दोनों में कुछ बातचीत होती है। इस दौरान सफेद रंग की टी-शर्ट पहने युवक ने दातर निकाल ली।
Punjab News: निजी स्कूल के बच्चों में हुई झड़प, सरेआम लहराए तेजधार हथियार
news info : https://t.co/f2w05YKGxF#PunjabNews #SchoolClash #ViralVideo #TeenViolence #CrimeAlert pic.twitter.com/PUV3MqII4Y— Encounter India (@Encounter_India) March 12, 2025
जिसके बाद सभी स्टूडेंट घबरा गए और उन्होंने दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि युवक द्वारा दातर से हमला करने की कोशिश की गई, जिसके बाद दुकानदार ने युवकों को वहां से भगाया। घटना को लेकर थाना 3 के प्रभारी विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है, जल्द मामले में कार्रवाई करते हुए युवकों को काबू कर लिया जाएगा।