
लुधियाना। शहर में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। चोरों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। वे बार-बार इन्हीं इलाकों को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच लुधियाना के कबीर नगर से एक मामला सामने आया है। जहां चोरों ने एक आटा मिल का शटर तोड़कर 1 लाख 15 हजार की नकदी चोरी कर ली।
इस घटना के बाद पीड़ित मिल मालिक ने कहा कि इलाके में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लगता है कि वे अब इस मोहल्ले में नहीं रह सकते। आये दिन घटनाएं हो रही हैं। पुलिस प्रशासन से यही मांग है कि चोरी की वारदातों पर जल्द से जल्द काबू पाया जाया।