लुधियानाः पंजाब में घने कोहरे के चलते रोजाना सड़क हादसों की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला बस्ती जोधेवाल के पास नेशनल हाईवे पर होने का सामने आया है। जहां दिल्ली से जालंधर आ रही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के चलते बस्ती जोधेवाल के पास गाड़ी पलट गई। हादसे में गाड़ी में बैठे परिवार को मामूली चोटे आई है।
घायल परिवार ने बताया कि वह दिल्ली से जालंधर आ रहे थे, इस दौरान रास्ते में घने कोहरे के चलते यह हादसा हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस का कहना है कि कोहरे के चलते हादसा हुआ है। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार किसी को गहरी चोटें नहीं लगी है।
इसमें प्रशासन की भी गलती है जिसने निर्माण स्थल पर किसी तरह के रिफ्लेक्टर नहीं लगाए। क्रेन की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाला गया। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि इस रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कोहरे के कारण कई वाहन हादसों का शिकार हो चुके हैं। रोजाना ट्रैफिक पुलिस दुर्घटना स्थल से कुछ दूरी पर चेक पोस्ट बनाती है, लेकिन पुलिस यहां रिफ्लेक्टर नहीं लगा पाती। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं।