
लुधियानाः प्रताप चौक पर फ्लाईओवर पर गाड़ी पलटने से लंबा जाम लग गया। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि फ्लाईओवर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए गाड़ी के मालिक विशाल ने बताया कि गाड़ी का पट्टा टूटने के कारण गाड़ी सड़क पर पलट गई।
उनकी गाड़ी हादसे में सड़क पर पलट गई। घटना में चालक का बचाव हो गया। जिसके बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को साइड पर करवाया गया। व्यक्ति ने बताया कि वह फोकल प्वाइंट से इनवटर बैटरी लोड करके आ रहे थे, इस दौरान अचानक यह हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।