
लुधियानाः टिब्बा रोड़ के अधीन आते कांग्रेस जिला प्रधान संजय तलवाड़ के दफ्तर के पास बने पुल के नीचे नौजवान का शव बरामद हुआ है। पंजाब सरकार द्वारा युद्ध नशे विरुद्ध चलाए गए अभियान की जहां लोगों ने प्रशंसा की है, वहीं दूसरी ओर नशे से हो रही युवाओं की मौत को लेकर सरकार से उक्त तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की लोगों ने गुहार लगाई है। दरअसल, पुल के नीचे आज 24 वर्षीय नौजवान का शव मिला है।
लोगों ने बताया कि नौजवान की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई है। व्यक्ति ने कहा कि पंजाब में कब नशा बंद होगा। व्यक्ति ने कहा कि सभी को पता है कि पुलों के नीचे नशे का सेवन युवाओं और युवतियों द्वारा किया जा रहा है। डाक्टर लाल सिंह ने आरोप लगाए है कि नशे की ओवरडोज से व्यक्ति की देर रात मौत हो गई। इस मामले में व्यक्ति ने प्रशासन से अपील की है कि जो भी नशे का सेवन करता है उसे काबू करके थाने में बंद कर दिया जाना चाहिए और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
व्यक्ति ने कहा कि तस्करों की गिरफ्तार होने ने बाद वह 14 दिनों बाद जेल से छूटकर बाहर आ जाते है और फिर से बाहर आकर धंधे में लग जाते है। वहीं व्यक्ति ने मान सरकार द्वारा युद्ध नशे विरूद्ध अभियान की प्रशंसा की है। हालांकि नौजवान की मौत को लेकर पुलिस का कहना है कि नौजवान की नशे के कारण मौत नहीं हुई है। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही असल कारणों के बारे में पता चल पाएगा।