
लुधियाना: दशमेश नगर में 2 किन्नरों के गुटों में झड़प होने की घटना सामने आई है। जहां दोनों किन्नरों के गुटों में एक-दूसरे पर हाथापाई के आरोप लगाए। जिसके बाद दोनों गुट पुलिस अधिकारी के पास इंसाफ का गुहार लगाने पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए एक गुट ने कहा कि उसके साथियों को दूसरे गुट द्वारा बेरहमी से पीटा गया। थाना 3 के बाहर पहुंची हीना महंत ने कहाकि वह उसके चेले अपने इलाके में बधाई लेने के लिए जाते है। 2018 में उनके गुरु का निधन हो गया था, उसके बाद गुरु के लिखित इलाकों के अनुसार दूसरे गुट के महंत उनके इलाके में जाकर बधाई मांगते है, जिसको लेकर यह विवाद हुआ है।
हीना का आरोप है कि दूसरे गुट द्वारा उन पर कई बार जानलेवा हमला किया जा चुका है, जिसकी वह कई बार पुलिस को शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं अब फिर से दूसरे गुट के महंत द्वारा उनके चेलों पर हमला किया गया। इस मामले को लेकर कई थानों में शिकायतें दर्ज है। हीना ने रवीना महंत पर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए है। 2 दिन पहले दशमेश नगर में उसके चेले बधाई लेने गए तो रवीना के साथियों ने तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें गंभी रूप से घायल कर दिया गया।
इस मामले में एक महंत 3 दिन तक बेहोश रहा। आरोप है कि रवीना महंत उन्हें जान से मारने की सरेआम धमकी दे रहा है। इस मामले को लेकर आज वह सीपी दफ्तर में शिकायत करने पहुंचे और इंसाफ की गुहार लगाई है। जहां पुलिस कमिश्नर द्वारा इंसाफ देने के आश्वासन दिया गया। हालांकि इस मामले में अभी गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई। वहीं शीतल महंत ने कहा कि वह किसी के घर में बधाई लेने गए हुए थे। जब उसके चेले गाड़ी में बधाई लेने गए तो कुछ गाड़ी में सवार लोगों ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।