लुधियानाः जिले के गांव खिरनियां में स्थित प्राइमरी में मधुमक्खियों के आने का मामला सामने आया है। जहां आज दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब मधुमक्खियों ने कुछ बच्चों सहित महिला टीचर से डस लिया। इस घटना दौरान बच्चे मैडम बचाओं मैडम बचाओं करके चिल्लाने लग गए। जब महिला टीचर ने बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह तुरंत बच्चों के कमरे में गई और देखा कि काफी संख्या में मधुमक्खियां मौजूद थी।
इस दौरान मधुमक्खियों ने महिला टीचर को भी डस लिया। बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने तीसरी,चौथी और 5वीं कक्षा के 5 छात्रों के डसा है। इस दौरान कुछ बच्चे महिला टीचर को बचाने में लग गए। जब स्कूल में शोर हुआ तो स्कूल से साथ लगते घर में महिला ने कपड़ों को आग लगाकर धुंआ किय और बच्चों की मधुमक्खियों से बचाया। इन पांचों बच्चों और टीचर को समराला के कौशल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों और शिक्षकों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए गांव वासी गुरमीत सिंह ने बताया कि स्कूल में बच्चों को मधुमक्खियों के डसने की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गुरमीत ने बताया कि 3 बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है, वहीं महिला टीचर को मधुमक्खियों ने डस लिया। गुरमीत सिंह ने प्रशासन से बच्चों की जान की सुरक्षा की अपील है। गुरमीत ने बताया कि घटना की सूचना बच्चों के परिजनों को दे दी गई है।
दूसरी ओर महिला डॉक्टर परमजीत कौर ने बताया कि मधुमक्खियों के डसने के मामले में उनके पास 5 बच्चे और महिला टीचर उपचार के लिए आई है। डॉक्टर ने कहाकि 2 से 3 बच्चे की हालत गंभीर थी, लेकिन अब सभी बच्चों की हालत में सुधार है। डॉक्टर ने बताया कि 2 से 3 बच्चों का काफी ज्यादा मधुमक्खियों ने डस लिया था। लेकिन अब सभी बच्चों की सेहत में काफी सुधार है।