
लुधियानाः पंजाब में गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला जगराओ से सामने आया है, जहां इलाके में एक दुकानदार पर बाइक सवार युवकों ने दिन-दिहाड़े गोलियां चला दी। गनीमत यह रही कि घटना में दुकानदार बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा हैकि बाइक पर सवार दो हथियारबंद व्यक्तियों ने लखेवाले ज्वैलर की दुकान पर घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए दुकान के कर्मी बी पाल सिंह ने बताया कि घटना के दौरान वह बाहर खड़ा था। इस दौरान बिना नंबर प्लेट के स्पलेंडर बाइक पर मुंह ढक कर आए नौजवानों ने 2 फायर किए और फरार हो गए। मौके पर पुलिस को एक खोल भी बरामद हुआ है। वहीं अमनप्रीत कौर ने बताया कि वह दुकान पर सामान खरीद रही थी। इस दौरान पहली गोली चलने का उन्हें पता नहीं चला, लेकिन जब उसके बाद दूसरी गोली चली तो वह दुकान की दूसरी मंजिल पर भाग गए। घटना के दौरान दुकान में 15 से अधिक लोग मौजूद थे। जिसके बाद दुकान में मौजूद लोगों में दहशत का माहौल पाया गया।