लुधियानाः पंजाब में 21 दिसंबर को 5 नगर निगम व 44 नगर काउंसिल चुनाव होने जा रहे है। इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां कस ली है। वहीं आज सीएम भगवंत मान की अगुवाई में आप पार्टी की पहली अहम मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग में पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी संदीप पाठक और स्टेट प्रेसिडेंट अमन अरोड़ा भी मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर लुधियाना में आप पार्टी के नेता व एडवोकेट अमनदीप भनोट की एक सोशल मीडिया पर ऑडियो काफी वायरल हो रही है।
जिसमें वह कह रहे है कि वह लीगल विंग के स्टेट ज्वाइंट सेकेटरी है। इस दौरान ऑडियो में उन्होंने कहा कि वह आप पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। अमनदीप ने कहाकि पार्टी ने जिस आदेशों को लेकर अभियाना शुरू किया था, वह उस आदेशों से अलग होकर रिवायती पार्टियों का रंग पकड़ लिया है।
इसके लिए उन्होंने कहा कि वालटिंयर की दूरदशा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह स्टेट ज्वाइन सेकेटरी सहित पार्टी से इस्तीफा दे रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सता में रहते हुए उन्होंने किसी को कुछ गलत कहा है तो वह उसके लिए सभी से माफी मांगते है। अमनदीप ने आप पार्टी से इस्तीफा देने का कारण आप विधायक को बताया है। ऑडियो में अमनदीप ने आप विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने वालटिंयर की दूरदशा की है।