
लुधियानाः जिले के वेस्ट हलके में उप चुनाव को लेकर आप पार्टी के बाद अब कांग्रेस हाईकमान ने भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया है। वहीं टिकट मिलने के बाद पहली बार आशु ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान जालंधर कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने प्रशासन को लेकर कहा कि वह इस उपचुनाव को पारदर्शी के तौर पर काम करें। इस बार वह किसी पार्टी के समक्ष में काम ना करे। उन्होंने अपील की है कि इस उपचुनाव में ऐसा माहौल ना बनाए जिससे पंजाब में अमन शांति का माहौल खराब हो। वहीं नेशनल कांग्रेस के नेता आलोक शर्मा ने कहा कि भारत भूषण आशु को उम्मीदवार घोषित किया गया है। लुधियाना व्यापारियों की नगरी है।
जहां पार्टियों द्वारा स्मार्ट सिटी सहित कई अन्य वादे किए गए, लेकिन आज हालात यह है कि बस स्टैंड तक नहीं बनाया जा सका। फोकल प्वाइंट का हाल बेहाल है, बुड्ढा दल नाले का पैसा कहां गया पता नहीं है। आशु को ईडी द्वारा दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोर्ट ने आरोपों को नकार दिया। लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा डेरी के मसले, सीवरेज लाइन, ब्रिज फ्लाईओवर सहित अन्य मसलों को हल करवाया। इस दौरान उन्होेंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रचार के अलावा कोई काम नहीं किया गया। वहीं सासंद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वेस्ट हलके में जो अधूरे काम रह गए है उसे आशु को इस उप चुनाव में जीत हासिल करके दोबारा करने का मौका दिया है। चन्नी ने कहा कि सीएम के दौरान उन्हें 2 काम अभी भी याद है, जिसमें भगवान पशुराम के मंदिर के लिए वह 10 करोड़ रुपए देकर आए थे, वहीं पंजाब की सभी गौशाला को 5-5 लाख रुपए दिए गए और जितनी गौशाला है उनके 21 करोड़ रुपए के बिजली के बकाये बिल माफ करवाए थे।
इस दौरान जितनी गौशाला है उनके आने वाले बिल माफ करवाए, जिसके चलते आज तक गौशाला का कोई बिल नहीं आता। वहीं ईडी मामले को लेकर चन्नी ने कहा कि कांग्रेस के शहरी नेताओं पर निशाना साधा गया, जिसमें आशु, ओपी सोनी सहित कई नेता शामिल है। ईडी मामले में आशु क्लीन चिट लेकर बाहर आए है। इस दौरान चन्नी ने कहा कि जब तक उप चुनाव के नतीजे घोषित नहीं हो जाते वह आशु के साथ लुधियाना में ही रहेंगे और उनके लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान आज से लोगों को कांग्रेस के साथ चुनाव की मुहिम शुरू करने की अपील की है। इस दौरान भारत भूषण आशु ने टिकट मिलने पर राहुल गांधी सहित पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।
आशु ने कहा कि यह उप चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। आज जहां भी जाते है, लोग उनके कामों की सहारना कर रहे है। आशु ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की लीडरशिप को खत्म करने की विपक्ष ने कोई कसर नहीं छोड़ी। 2 सालों में वह नहीं जानते थे कि उन्हें इतनी जल्दी कोर्ट से इंसाफ मिल जाएगा। इस दौरान गुरप्रीत गोगी के निधन पर शोक व्यक्ति किया। आशु ने कहा कि यह चुनाव संजीव अरोड़ा का नहीं है, इससे चुनाव से कुछ ओर ही प्लानिंग की जा रही है।
