लुधियानाः थाना डिविजन नंबर 7 की पुलिस को पॉवरकाम के जेई के साथ ब्लैकमेल करने के मारने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग में जेई के पद पर तैनात व्यक्ति को ब्लैकमेल करके उससे लाखों रुपए की ठगी व करीब 52 तोले सोना आरोपी ने ठग लिया था। मामले संबंधी जानकारी देते हुए एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि आरोपियों के हाथ जे ई की आपत्तिजनक वीडियो हाथ लग गई।
जिसे आधार बनाकर आरोपी जेई को ब्लैकमेल करने लगे, आरोपी जेई की 2018 से लेकर 2024 तक हर महीने तनख़ाह लेते रहे। आरोपियों ने जे ई का जीपी फंड भी हड़प लिया ओर ब्लैकमेल करने वाली वीडियो में जो लड़की थी उसे गिफ्ट देने के बहाने आरोपी जेई से अलग-अलग समय पर करीब 20 लाख रुपए के सोने के गहने लेते रहे। एडीसीपी ने बताया कि जेई के बेटे के बयानों पर मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ओर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।