लुधियानाः आप पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा नांमाकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आज साउथ हलके से विधायक राजिंदर पाल कौर छीना अपने 11 उम्मीदवारों के साथ नांमाकन भरने पहुंचीं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आप विधायक ने अपने पार्टी के उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि पार्टी ने सभी वालंटियर को टिकट दी। आप पार्टी के उम्मीदवारों की टिकट के लिए हाईकमान से बात नहीं की थी।
उनके हलके में 11 उम्मीदवारों में से 8 महिलाओं को पार्टी ने टिकट दी। पार्टी द्वारा देर से सूची जारी किए जाने को लेकर विधायक ने कहा कि पार्टी द्वारा सर्वे किए जाने के बाद ही लिस्ट जारी की गई। वहीं नेताओं द्वारा लिस्ट जारी होने से पहले प्रचार करने को लेकर कहा कि पार्टी का फैसला है।
वहीं पार्टी से टिकट ना मिलने से नाराज उम्मीदवारों को लेकर विधायक का कहना है कि पार्टी उन्हें भी साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगी, लेकिन उनके हलके में सभी 11 उम्मीदवारों की टिकट पार्टी की ओर से दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उनके हलके से अगर कोई नाराज होता है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह नाराज नेताओं को भी साथ लेकर चलें और चुनावों में दूसरे नेताओं के लिए प्रचार करें।