
लुधियानाः फिरोजपुर रोड पर गुरुद्वारा नानकसर के पास पुल से गुजर रहे सीएनजी ट्रक के टैंक में भीषण आग लग गई। ट्रक में बिस्कुट भरे हुए थे। आग लगने से टैंक में धमाका हो गया। टैंक बुरी तरह जलकर राख हो गया। ट्रक में दो टैंक थे। धमाके से फिरोजपुर रोड और आसपास के गांव भी दहल गए। मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चलते टैंकर में आग लगने पर ड्राइवर कूदकर भाग गया। क्रेन की मदद से ट्रक को हाईवे से हटाया गया। घटना स्थल पर सीएनजी के ब्लास्ट होते देख राहगीरों जिस जगह पर थे उन्होंने अपने वाहन वहीं रोक दिए।
लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। ब्लास्ट होने के कारण लोगों में भी सहम था। फिरोजपुर रोड पर काफी वाहन जमा में भी फंस गए थे। घटना से कुछ देर बाद जगराओं दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे से अधिक समय की मेहनत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर कंट्रोल किया। जिस ट्रक में धमाका हुआ वह लुधियाना से मोगा की तरफ जा रहा था। ड्राइवर की अभी पहचान नहीं हो सकी। क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर ड्राइवर का पता करवाने में पुलिस जुटी है।
फिलहाल जगराओं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ब्लास्ट किन कारणों से हुआ इस बारे अभी कुछ पता नहीं चल सका। चौकी बस स्टैंड के पुलिस अधिकारी बलराज सिंह के मुताबिक ट्रक पीबी 10 HQ 8430 में ब्लास्ट का कारण आगे लगे दो सीएनजी गैस के सिलेंडर फटना है जिसके बाद ट्रक के परखच्चे उड गए। ट्रक में बिस्कुट लोड किए थे जो जल गए। घटना स्थल पर नगर कौंसिल जगराओं की फायर बिग्रेड गाडी की ने आग बुझाई। देर रात साढे 11 बजे तक रेस्क्यू जारी रही। पुलिस कर्मचारी के मुताबिक ट्रक में चालक का पता नही चल पाया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर छलांग लगाकर भाग गया।