
लुधियानाः मोती नगर थाने के अधीन पड़ते शेरपुर कालोनी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां 6 वर्षीय बच्ची का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर प्रवासी महिला की मां ने कहा कि बेटी का शव छत से बरामद हुआ है। पीड़ित ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोप लगाए है। पीड़िता ने कहा कि वह काम पर गई हुई थी। इस दौरान बच्ची घर में दादी के पास थी।
उन्होंने कहा कि 11 बजे बच्ची गायब मिली तो उसे ढूंढना शुरू किया। जिसके बाद छत पर बच्ची का शव बरामद हुुआ। पीड़िता ने बताया कि किसी को कोई रंजिश नहीं थी और इस जगह पर आए उन्हें एक माह ही हुआ था। वहीं बच्ची की दादी ने कहा कि वह खेल रही थी। इस दौरान अचानक गायब होने पर वह बच्ची को ढूंढने लगे, जिसके बाद छत से शव बरामद हुआ। वहीं घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि इस मामले में मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही वह इस बारे में कुछ कह सकेंगे। उन्होंने कहा कि शव कंबल में लिपटा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें बच्ची के शव को छत से फेंकने की आंशका है, जिसको लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।