
लुधियानाः थाना बस्ती जोधेवाल में पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले की प्रेस वार्ता थाना कोतवाली चौड़ा बाजार में की गई। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी दविंदर चौधरी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक 8 फोन और दातर बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ध्रुव कुमार उर्फ पहलवान पुत्र विजय कुमार निवासी बाल सिंह नगर रोड, लुधियाना और हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलवीर सिंह निवासी मोहल्ला वर्धमान नगर रोड़, लुधियाना के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी हरदीप के खिलाफ पहले भी 2 मामले दर्ज है। हालांकि एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों ने 22 फरवरी को दातर दिखाकर युवकों से 2 फोन छीने थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे के आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते है। आरोपी मजदूरों को एक हजार से 2 हजार रुपए में बेच देते थे। आरोपियों ने ग्रेजुएट की हुई है और पूछताछ में आगे की जांच की जा रही है।