लुधियानाः थाना माडल टाउन के अधीन पड़ते इलाके अंबेडकर कॉलोनी में नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय किशोरी द्वारा पंखे के साथ चुन्नरी बांधकर फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली गई है। बच्ची की पहचान नेहा के रूप में हुई है। दूसरी ओर बच्ची के संस्कार के दौरान सूचना मिलते मौके पर थाना माडल टाउन की पुलिस पहुंची और पुलिस ने श्मशाघाट में परिजनों को संस्कार करने से रोक लिया और बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया। दरअसल, पुलिस को मामला संदिग्ध होने की सूचना मिली थी।
बताया जा रहा है कि नेहा ने अपने कमरे में पंखे के साथ चुन्नरी बांधकर फंदा लगा लिया। घटना का पता चलने पर परिजन उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। जिसके बाद परिजन किशोरी का दाह संस्कार करवाने के लिए उसे मॉडल टाउन के शमशान घाट लेकर पहुंचे। जहां से शमशान घाट के प्रबंधकों ने मामला संदिग्ध देखते हुए तुरन्त थाना माडल टाउन की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
जहां आज शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवा अगली कार्रवाई की जाएगी। थाना माडल टाउन के जांच अधिकारी एएसआई सीताराम के अनुसार मृतका के माता-पिता की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है। वह अपने दो छोटे भाइयों के साथ मामा-मामी के पास ही रहती थी। वहीं उन्होंने बताया कि वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी और पिछले कुछ समय से पढ़ाई के चलते परेशान रह रही थी। जिसके चलते उसने अपने कमरे में पंखे के साथ चुन्नरी बांधकर फंदा लगा लिया। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित किया। वहीं से परिजन उसका शव दाह संस्कार के लिए ले गए थे लेकिन पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।