
लुधियानाः ऋषि नगर के अधीन आते न्यू शेरा कालोनी संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। वहीं मौके पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि फैक्टरी के कर्मियों ने मृतक के शव बरामद होने की सूचना दी। व्यक्ति ने कहा कि खाली प्लाट के पास सुबह व्यक्ति का शव मिला।
Punjab: Dead body of a person recovered under suspicious circumstances, watch video#Punjab #Dead #body #person #recovered #under #suspicious #circumstances #watch #video #encounternews pic.twitter.com/gdoIG0nMbT
— Encounter India (@Encounter_India) August 7, 2024
युवक ने कहा कि जिसके बाद उसने घटना की सूचना पास में अपने अंकल को दी। वहीं घटना की जानकारी देते हुए राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह फोन आया था। जिसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला वहां पर व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। व्यक्ति ने बताया कि इलाका निवासियों ने बताया कि बीते दिन शाम से व्यक्ति गिरा पड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 25 से 30 साल की लग रही है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि शेरा कालोनी में बंद गली में व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि मृतक के कब्जे से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि शव के कोई नशीली वस्तु बरामद नहीं हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया गया है।