
लुधियानाः खन्ना में नगर निगम दफ्तर में सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पूर्व मंत्री के करीबी पार्षद सहित 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। दरअसल, नगर निगम की महिला कर्मी की शिकायत पर सिटी थाना 2 की पुलिस ने पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली के नजदीकी कांग्रेसी पार्षद अमरीश कालिया सहित 3 लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अमरीश कालिया, हरदीप और बिन्नी (प्रेम पकौड़े वाले) को नामजद किया गया है।
नगर कौंसिल की जूनियर असिस्टेंट परमजीत कौर ने पुलिस को शिकायत में कहा कि उन्हें कुछ दिनों पहले नगर कौंसिल की तहबाजारी शाखा की इंचार्ज लगाया गया था। जिसके चलते वह नगर कौंसिल के ईओ के आदेशों पर टीम के साथ अमलोह रोड पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान वहां पर पार्षद अमरीश कालिया ने उनके साथ बहसबाजी करते हुए सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली।
शिकायत में महिला कर्मी ने कहा कि पार्षद के चांदला मार्केट में अतिक्रमण हटाने पर प्रेम पकौड़े वालों के दोनों बेटों हरदीप और बिन्नी समेत अन्य लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए सरकारी काम में बाधा डालते हुए सर्विस रोड पर धरना लगा दिया था। इसी मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि पार्षद सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज होने पर कांग्रेसी नेताओं ने आने वाले दिनों में रोष प्रदर्शन की चेतावनी दी है।