
लुधियानाः जिले में पुलिस ने 50 हजार की नगदी सहित 2 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते एसीपी परभजोत सिंह विर्क और एसीपी रूपदीप कौर ने बताया कि पुलिस ने उनकी टीम ने युवती के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया था। दरअसल, कुछ दिन पहले युवती की शिकायत पर मनि उर्फ रमन और कुलदीप सिंह के खिलाफ कुछ दिन पहले मामला दर्ज किया गया। इस मामले में फर्जी पत्रकार कर्म चंद उर्फ बब्बू और बुद्ध राम ने दोनों आरोपियों को पुलिस से बचाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी।
पुलिस ने बताया कि दोनों ने खुद को वेब चैनल का पत्रकार बताया था और इस मामल में दोनों फर्जी पत्रकारों ने इस केस में पुलिस से सेटिंग करवाने के लिए पैसों की मांग की थी। जिसमें दोनों ने कहा था डेढ़ लाख में वह दोनों को पुलिस केस ने निकला देंगे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फर्जी पत्रकारों के साथ दोनों आरोपियों का 50 हजार में सौदा तय हो गया। एसीपी रूपदीप कौर ने बताया कि जब पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को इस मामले का पता चला तो उन्होंने इस मामले में की गहनता से जांच करने के लिए कहा।
जांच के लिए दोनों पत्रकारों के बारें में पहले डीपीआरओ (लोक संपर्क विभाग) से पता लगाया गया कि ऐसे कोई पत्रकार हैं भी या नहीं, जोकि खुद को एक वेब चैनल का पत्रकार बताकर लोगों से पुलिस के साथ सीधी सेटिंग करवाने की बात कह पैसे ले रहे हैं। डीपीआरओ द्वारा क्लीयरेंस देने के बाद ही पुलिस द्वारा दोनों को काबू किया गया। दोनों फर्जी पत्रकारों ने अपना जुर्म भी कबूल किया। इनके खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 50 हजार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनका रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि इस मामले में ओर भी खुलासे हो सके।