
लुधियाना: जालंधर बाइपास नजदीक हाईवे पर एल्डिको कालोनी के बाहर बनी पुलिस चौकी पर NHAI ने जेसीबी चला दी। पुलिस चौकी को ध्वस्त कर दिया गया। करीब 4 से 5 महीने पहले ही यह पुलिस चौकी यहां बनाई गई थी ताकि अपराध को रोका जा सके। एल्डिको के बाहर एनजीओ संवेदना के द्वारा पक्के तौर पर एम्बुलेंस भी स्थापित की गई थी ताकि यदि कोई सड़क हादसा हो तो घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके। एल्डिको वैलफेयर सोसायटी के प्रधान नवल थापर ने शहर के तीन विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला, अशोक पराशर पप्पी और मदन लाल बग्गा पर पुलिस चौकी बंद करवाने के गंभीर आरोप लगाए है।
उन्होंने कहा कि 4 साल से वह लगातार पुलिस चौक एल्डिको के बाहर बनवाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस पोस्ट बन भी गई थी। पीसीआर दस्ता 24 घंटे यहां तैनात हो गया था। एल्डिकों के बाहर से पुलिस ने कई नशा तस्करों को भी पुलिस चौकी बनने के बाद पकड़ा। हाईवे पर लूट की वारदातें भी कम हो गई। लेकिन आम आदमी पार्टी का एक वर्कर कालोनी में रहता है जिसने तीनों विधायकों को गुमराह करते हुए इस चौकी के विपरित कर दिया। थापर ने कहा कि सलेम टाबरी थाना में इस चौकी की कार्ऱवाई की जाती रही है। थापर ने कहा कि मैने सीएमओ तक चक्कर लगाकर इस पुलिस चौकी को शुरू करवाया था। 13 लाख रुपए खुद की तरफ से लगातर चौकी को आधुनिक बनवाया गया था।
आज NHAI ने इस चौकी को अतिक्रमण का नाम देकर तोड़ दिया जबकि हाईवे पर असंख्य अतिक्रम किए गए है जिनसे NHAI के अधिकारियों की सेटिंग है। एल्डिको के कुछ लोग कालोनी के बाहर रोजाना शराब पीते थे। उन्हीं लोगों ने अपनी राजनीतिक पहुंच और हाईवे अथारिटी को झूठी शिकायतें डाल कर आज पुलिस चौकी को तुड़वाया है। जब यह पुलिस चौकी बनी थी लोगों ने खुशियां मनाई थी। भगवंत सिंह मान से इस चौकी को पास करवाकर खोला गया था। चंद लोगों की बातों में आकर तीनों विधायकों ने पुलिस चौकी को बंद करवाया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह से मांग है कि तीनों विधायकों की कार्यशैली पर ध्यान दें और पुलिस चौकी दोबारा बनवाई जाए।