Ludhiana : Car Dealer पर लगे लाखों रुपये ठगने के आरोप, देखें वीडियो

Innocent Heart School

लुधियाना: गाड़ी बेचने और खरीदने वाले एक व्यापारी द्वारा दूसरे डीलर ने ठगी के आरोप लगाए है। जानकारी देते हुए गुरमुख सिंह ने बताया कि उनकी गिल पुल पर कार डीलर का ऑफिस था। निजी कारणो की वजह से उन्हें अपना दफतर बंद करना पड़ा।


जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़िया दीपक कुमार के दफ्तर में खड़ी कर दी। गुरमुख ने कहा कि दीपक ने उसकी गाड़ियों को दफ्तर से खुर्द बुर्द कर दिया। जांच पड़ताल करने पर उन्हें पता चला कि दीपक ने उनसे ठगी करते हुए गाड़िया बेच दी है। इस मामले की शिकायत थाना 6 की पुलिस को मिल चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।