
लुधियानाः जिले के हलका पश्चिमी में जिमनी चुनाव का माहौल पूरी तरह गरमा चुका है। जहां आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए हलका पश्चिमी से पूर्व विधायक भारत भूषण आशु को एक बार फिर उम्मीदवार घोषित किया है। देर रात घोषणा होने के बाद, भारत भूषण आशु ने जालंधर से सासंद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की।
मोबाइल पर वीडियो कॉल के दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भारत भूषण आशु को टिकट मिलने की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने भारत भूषण के कामों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें एक बार फिर उसी क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। इस उपचुनावों में अब उन्हें विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना है।
इस मौके पर चरणजीत चन्नी ने जहां भारत भूषण आशू को मोबाइल पर वीडियो के जरिए बधाई दी, वहीं उन्होंने यह कहा कि वे चुनाव में लुधियाना आएंगे और उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान सासंद चन्नी ने भारत भूषण आशु को वहां पर कोठी किराये पर लेने के लिए कह दिया है। चन्नी ने कहा कि वह उनके लिए आवास लेकर रख लें, क्योंकि अब वह चुनावों तक उनके पास ही आकर रहेंगे और उनके हक में प्रचार करेंगे।
