
कोटकपूराः पंजाब में 31 मार्च को शराब के ठेके टूटने पर बड़ी तादाद में शराब के शौकीनों की लंबी लाइने देखने को मिली। इस दौरान कई जगहों पर सस्ती शराब के दौरान हाथापाई होने की घटनाएं भी सामने आई है। ताजा मामला कोटकपूरा से सामने आया है, जहां सस्ती शराब के दौरान कई जगहों पर ठेकेदारों और कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों जमकर हाथापाई की हुई है। वहीं कुछ ठेकेदारों की दुकानों पर हाईवोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला है। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है।
Punjab News: शराब ठेकेदारों और लोगों के बीच हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, जमकर हुई हाथापाई
news:https://t.co/5EyFLV7Yn7#SikandarReview #शराबठेका #MIvsKKR #FightVideo #BreakingNews pic.twitter.com/hp0JdeWVAF— Encounter India (@Encounter_India) April 1, 2025
जिसमें देखा जा सकता है कि ठेकेदार का प्रवासी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उसने जमकर प्रवासी के थप्पड़ जड़े। वहीं दूसरी घटना में महिला ठेके पर आकर ठेकेदार से बहस करती हुई दिखाई दे रही है। इस हाईवोल्टेज ड्रामे की घटना को लेकर भी वीडियो सामने आई है। दरअसल, हर साल 31 मार्च को शराब के ठेके टूटने से शराब के दामों में भारी गिरावट देखने को मिलती है। इस दौरान लोग भारी मात्रा में शराब की पेटियां खरीदते है।
