
कपूरथलाः जिले में चोरी की घटना सामने आई है। जहां गांव दयालपुर में घर से चोर नगदी लेकर फरार हो गए। चोर घर से भारतीय करंसी सहित विदेशी करंसी ले गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दलजीत सिंह निवासी दयालपुर ने बताया कि वह कुछ दिनों के लिए दुबई से अपने गांव आया था। इस दौरान उसके परिवार के लोग अपने पुराने घर पर गए हुए थे और वह भी अपने घर का गेट बंद करके वहीं चला गया।
पीड़ित ने कहा कि थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटा तो देखा कि घर का गेट खुला हुआ था और घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था, जिसे देखकर वह हैरान रह गया। पीड़ित के अनुसार अलमारी से चोर भारतीय मुद्रा के करीब 70 हजार रुपये और दुबई करंसी के1500 दराम लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित ने सुभानपुर थाने की पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।