कपूरथलाः मॉडर्न जेल के नजदीक बाइक सवार अज्ञात हमलावर ने गांव सूखिया नंगल निवासी किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार हमलावार ने किसान के सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने से पहले लगभग 4 मिनट तक कार में बैठे मृतक एवं उसके एक साथी के साथ बातचीत की। जिसके बाद उसने रिवाल्वर निकाल कर बेहद करीब से किसान के माथे पर गोली मार दी।
मृतक की पहचान गांव सुखिया नंगल निवासी जसपाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक के साथी दलजीत सिंह ने बताया कि जसपाल जेल के पास धान की कटाई करवाने के लिए ट्राली का पता करने के लिए गए थे। इसके बाद वह रमीदी मंडी की तरफ जाने के लिए गाड़ी में बैठे। इस दौरान एक अन्य में सवार व्यक्ति आया तथा जसपाल सिंह से उसका हाल चाल पूछने लगा व जमीन संबंधी चल रहे केस को लेकर बातचीत करने लगा। उसने कहा कि इस संबंधी खेत मालिक ही बता सकते हैं।
इस पर आरोपी ने कहा कि उनके पास फर्द है, जिस पर उसने गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति को फर्द लाने के लिए कहा। जब दूसरा व्यक्ति गाड़ी के पास आया तो इन दोनों में एक व्यक्ति ने जसपाल सिंह के सिर पर गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिटी के एसएचओ संजीवन सिंह, थाना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे व उन्होंने कहा कि मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज करके अगली कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि जसपाल सिंह ने 25 एकड़ जमीन ठेके पर ले रखी थी। मृतक के 2 बच्चे है, जिसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल है, बेटी शादी हो चुकी है। मृतक जसपाल की पत्नी बलविंदर कौर और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बलविंदर कौर ने कहा कि उसकी तो दुनिया की उजड़ गई। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं डीजीपी से आरोपियों खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई करने की मांग की है।