कपूरथला : सेंट्रल जेल में दोषियों के दो गुटों के बीच आपसी रंजिश के चलते शाम करीब 6 बजे हुई मारपीट में चार दोषी घायल हो गए, जिन्हें जेल पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में दाखिल करवाया। इनमें से एक मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. सिमरनजीत सिंह, विशाल सभ्रवाल और सुनील जेरे का फिलहाल सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हत्या के मामले में जेल में बंद सिमरनजीत सिंह और विशाल सभरवाल ने बताया कि उनके बगल की बैरक में बंद दोषियों ने रंजिशन उन पर तेजधार हथियार और सूए से हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. थाना कोतवाली की पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार की इन पंक्तियों के लिखे जाने तक सिमरनजीत सिंह और विशाल सभरवाल को पुलिस ने शुरुआती इलाज के बाद वापस जेल भेज दिया है.